पैर'नॉइआ और प्रॉपगैंडा (Paranoia और Propaganda)

अंग्रेजी का एक शब्द है , Paranoia ( पैर ' नॉइआ). ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार इसका अर्थ है - ' इस गलत विश्वास पर आधारित एक मानसिक रोग कि अन्य व्यक्ति आपको हानि पहुंचाना चाहते हैं अर्थात मिथ्या संदेह या वहम का रोग '. इंसान के अंदर कहीं न कहीं एक अज्ञात भय रहता है ; लेकिन वह अपना ज्ञान बढ़ाकर , सत्य के अन्वेषण द्वारा अपने अंदर के भय पर विजय हासिल करने की कोशिश करता है. सत्य का अभाव इंसान के अंदर के अवास्तविक डर को बढ़ाता है. डरे हुए लोग इकट्ठे होने लगते हैं , डरे हुए लोगों के बीच एक (तथाकथित) मजबूत नेता उभरता है जो विश्वास दिलाता है कि वह बचा लेगा. लेकिन उस नेता को सारी ताकत आम लोगों के अंदर बैठे डर से मिलती है. इसलिए वह कभी नहीं चाहता कि लोगों के अंदर बैठा डर मिटे. यही कारण है कि नित नए भय का माहौल बना रहता है और भय का यह माहौल रचा जाता है प्रॉपगैंडा से. आज से लगभग सौ साल पहले 1923 में जेल में सजा काट रहे हिटलर ने अपनी राजनीतिक विचारधारा के साथ आत्मकथा लिखी थी जो ' मीन...