संदेश

भात दे हरामजादे लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आइये, भजन-कीर्तन करते हैं !

चित्र
पूरा देश भजन-कीर्तन के मूड में लग रहा है. ग्रैंड दिवाली के अवसर पर सरयू नदी के तट पर हमने एक विश्व रिकॉर्ड बनाया और शीघ्र ही हम विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति भी स्थापित करेंगे. दीपावली के दूसरे दिन हमने जय बाबा केदारनाथ का उद्घोष किया और शीघ्र ही केदारनाथ के एक अति भव्य व दिव्य स्वरुप का दर्शन संभव होगा. यह सब बाबा की प्रेरणा से बाबा के बेटे के माध्यम से हो रहा है.        श्रद्धा की अपनी माया है. वह मायावती थी – उसने भी तो मंदिर बनाये थे, प्रतिमा स्थापित की थी; और तो और जीते जी अपनी ही मूर्ति लगवा ली. काबा देखा है, आपने ! वैटिकन सिटी देखी है, आपने ! लेकिन यहाँ अपने आराध्य देव के लिए कुछ किया नहीं कि घर के ही चार दुष्ट चौदह सवाल खड़े करने लगते हैं. आप भले ही कुछ कहो, कुछ करो हम भगवान राम के त्रेता युग को इस धरती पर उतार कर रहेंगे. पुष्पक विमान भी उतरेगा, बंदर-भालू भी आयेंगे. सब कुछ भव्य होना चाहिये – देश चमकता हुआ दिखना चाहिये. सब कुछ अति भव्य - रोड शो याद है न ! जहाँ ईश्वर की कृपा होगी, वहाँ लक्ष्मी होंगी और जहाँ लक्ष्मी होंगी वहाँ सब कुछ भव्य ही तो होगा. भव्...