संदेश

दावोस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चमकते भारत में दुखिया का दुःख !??

भारत चमक रहा है , भारत दमक रहा है. इस चमकते-दमकते भारत ने दावोस में भी अपना झंडा गाड़ा , जहाँ पृथ्वी ग्रह के सबसे बड़े लोग – सर्वाधिक शक्तिशाली लोग , सर्वाधिक धनी लोग एकत्रित थे. बीते दिनों हमनें प्रकृति की अनुपम छटा बिखेरती , चित्त को शांत करने वाली सफेदी देखी. स्विस स्काई रेसॉर्ट , दावोस में चमकते भारत के चेहरे दिखे. वहां भारत के मेहनती लोग थे , जिन्होंने अपनी मेहनत से दुनियाभर में भारत का नाम रोशन किया था – वहां मुकेश अंबानी थे. वहाँ राहुल बजाज , सुनील मित्तल , सज्जन जिंदल , नरेश गोयल , आनंद महिंद्रा , उदय कोटक , चंदा कोचर , रवि रुइआ , एन चंद्रशेखरन समेत भारत के सौ से अधिक मेहनतकश थे. कहने की जरुरत नहीं कि पूरी धरती इनकी मेहनत व लगन का लोहा मान चुकी है.        सफलता का झंडा बुलंद हो रहा है फिर भी कुछ ‘ नेगटिव आत्माएँ ’ बेचैन घूम रही हैं. बीते साल इन बेचैन आत्माओं ने न जाने कैसे-कैसे इल्जाम गढ़े – ‘ विकास कपड़े फाड़कर घूम रहा है. ’ ‘ विकास पगला गया. ’ ‘ जीडीपी की हालत खराब ’ . इन्हें नहीं दिखता कि बीते एक साल में बिलियनअर ( Billionaire ) क...