संदेश

राइट टू प्रे लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ताकि मंदिर-मस्जिद पवित्र बना रहे !

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:. यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफला: क्रिया:.                            -अथर्ववेद         जिस कुल में नारियों की पूजा होती है , उस कुल में दिव्यगुण , दिव्य भोग और उत्तम संतान होती हैं और जिस कुल में स्त्रियों की पूजा नहीं होती , वहां जानो उनकी सब क्रिया निष्फल हैं.        धार्मिक प्रावधानों व धार्मिक लोगों की महिमा अपरंपार है. आसाम में स्थित कामाख्या मंदिर का नाम अवश्य ही सुना होगा. हमारी अलौकिक परंपरा कि इस मंदिर के गर्भगृह में स्त्री की योनि की प्रतिमा स्थापित है. यही नहीं इस मंदिर में बारिश के मौसम में एक मेला लगता है . हो सकता है इस मेले से आप परिचित हों- अंबुबाची मेला. यदि आपको पता नहीं तो आप चकित हो सकते हैं कि चार दिवसीय इस मेले का आयोजन कामाख्या देवी के मासिक धर्म का उत्सव मनाने के लिए होता है क्योंकि इस अवधि में ही देवी अपने मासिक धर्म से ...