संदेश

तुम्हारी माँ का नाम क्या है ? Mother's Name लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम्हारी माँ का नाम क्या है ?

चित्र
मई 2016 के दूसरे पखवारे अखबारों में एक खबर आई थी. खबर यह थी कि दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में पासपोर्ट बनवाने के लिए पिता का नाम बताए जाने की बाध्यता समाप्त कर दी. फिर अगस्त 2016 में इससे जुड़ी एक और खबर आई कि महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा है कि पासपोर्ट जारी करने के नियमों में आवश्यक संशोधन किए जायें ताकि पिता का नाम बताए जाने की बाध्यता न रहे. खबर आज की , इक्कीसवीं सदी की है. एक बच्चे को पासपोर्ट जारी करने से , एक दूसरे बच्चे को जन्म प्रमाणपत्र जारी करने से इंकार कर दिया जाता है क्योंकि वह या उसकी माँ, पिता का नाम नहीं बताना चाहते. सदियों पहले , रामायण/महाभारत काल में भी हमें पिता के नाम में ही दिलचस्पी थी. लव-कुश को देख पूरी जिज्ञासा यही है कि इन सलोने बच्चों के पिता कौन हैं. कर्ण अपनी सारी खूबियों के बावजूद जीवन भर अभिशप्त रहता है क्योंकि वह अपने पिता का नाम नहीं बता पाता. पिता के नाम के बगैर कैसी आइडेंटिटी , कैसा परिचय ? पिता की वजह से ही हम अस्तित्व में आये. और माँ ? माँ ! माँ का स्वयं कोई परिचय होता ही नहीं , कभी वह किसी की पुत्री या ब...