संदेश

अगस्त, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आलमारी

       किसी देश में अवांछित शरणार्थियों की तरह घर में किताबें जहाँ-तहाँ दिखने लगी थीं. इधर-उधर, हर तरफ किताबों के बिखरे होने से शांति-भंग होने की आशंका व किताबों के इस अतिक्रमण के विरोध में निर्जीव व सजीव दोनों वर्गों के साझा मोर्चा लेने की तैयारी की खबर हवा में थी. संशय, विरोध, आशंका व तमाम कुढ़न के बावजूद आहत पक्ष ने समझदारी व विवेक का दामन थामते हुए कोई ‘एक्शन’ लेने से पूर्व नोटिस देने व बातचीत करने के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया. आहत पक्ष के प्रतिनिधि ने पहले अपना दर्द बयां किया कि किताबों के इस बिखराव के कारण अराजकता किस हद तक बढ़ गयी है और वह दिन दूर नहीं जब वे रसोईघर में भी दाखिल हो जायेंगी. इसी के साथ चेतावनी भी दी गई कि यदि यह हुआ तो ठीक नहीं होगा, लेकिन बातचीत विफल न हो इसको ध्यान में रखकर प्रतिनिधि ने एक महत्वपूर्ण बात रखी -– ‘अराजकता की इस स्थिति से निपटने के लिए इन किताबों को क्यों न उनका देश अथवा घर दे दिया जाय. आलमारी क्यों न खरीद ली जाय !!!’        आलमारी खरीद ली गई और किताबों को उनका वतन मिल गया. सब करीने से सज...

दो कवितायें

चित्र
देवदास को मेरी याद आयी है बरसों बाद देवदास को मेरी याद आयी है आसमान से उतरने लगा है वह  रोज रात की तन्हाई में और दबे पांव दाखिल हो मेरी जिंदगी में खूब चर्चा करता है चंद्रमुखी की. चंद्रमुखी चुन्नी बाबू माँ और मदिरा सब हैं उसकी आत्मकथा में बस वो नहीं है जिसकी वजह से देवदास का अस्तित्व है. माना आत्मकथाओं में सच नहीं होता और इतिहासकारों को सच का पता नहीं देवदास न जाने कैसे बन जाता है मेरा सच रोज रात की तन्हाई में. पुनर्जन्म ही अंतिम सत्य है मंदिरों में पंडितों ने अर्चना की सालों तक अलका के मोक्ष हेतु जनम मरण के बंधन से मुक्ति हेतु लेकिन काल के कुछेक पृष्ठ पलटते ही वीरान खंडहरों में उसके नृत्य व हंसी की गूँज ............ यज्ञ , पूजा – अर्चना की बेबसी   और अलका की उन्मुक्त हंसी हमेशा की भांति मृग - मरीचिका के हादसों का शिकार देवदास - बदहवास पुनर्जन्म ही अंतिम सत्य है